असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील को महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. सैयद मोइन के पार्टी छोड़ने के बाद पिछले दो साल से यह पद खाली था. अब पार्टी का पूरा फोकस आगामी विधानसभा चुनाव पर है, जिसे लेकर संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है.
All India Majlis-e-Ittehadul-Muslimeen (AIMIM) has appointed Lok Sabha MP from Aurangabad, Imtiaz Jaleel, its new Maharashtra state president. (File pic) pic.twitter.com/edx2KPWjrS
— ANI (@ANI) July 11, 2019
पत्रकार से नेता बने एआईएमआईएम के औरंगाबाद से उम्मीदवार इम्तियाज जलील सैयद ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे को दिलचस्प चुनावी लड़ाई में मात दी थी. जलील सैयद ने खैरे को 4,492 मतों के अंतर से हराया, इसके साथ ही एआईएमआईएम को महाराष्ट्र से अपना पहला सांसद मिल गया.
इम्तियाज जलील को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के अलावा एमआईएमआईएम ने तीन अन्य नेताओं को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया है. अकील मुजव्वर को पश्चिमी महाराष्ट्र, नजीम शेख को विदर्भ और फिरोज लाला को मराठवाड़ा का क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शेखर पटनी मुंबई के एमआईएमआईएम अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.