एंटीलिया मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब इस मामले में UAPA का सेक्शन भी एड कर दिया है. NIA के बड़े अधिकारियों ने पहले आजतक/इंडिया टुडे को इस बात की पुष्टि की थी. NIA ने मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया है. निलंबित पुलिस अफसर सचिन वाजे के खिलाफ भी UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस बीच निलंबित मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही एएनआई ने एंटीलिया बम कांड मामले में UAPA की धारा 16 और 18 को भी जोड़ दिया है.
एक दिन पहले एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के कई अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया. मंगलवार रात मुंबई क्राइम ब्रांच में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया. इस दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच के 28 पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर कर दिया जिनमें ज्यादातर यूनिट के इंचार्ज हैं.
वाजे के 2 करीबी अफसर का भी ट्रांसफर
जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया उसमें निलंबित मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के करीबी विश्वासपात्र कहे जाने वाले दो पुलिस अफसरों का भी शामिल हैं. ये दोनों अफसर क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (CIU) में कार्यरत थे और अब इन्हें अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है.
ये दोनों अफसर असिस्टेंट पुलिस इंसपेक्टर (API) रियाजुद्दीन काजी और प्रकाश होवल हैं और सचिन वाजे के अधीनस्थ काम कर रहे थे. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा कि रियाजुद्दीन काजी का लोकल आर्म्स यूनिट में ट्रांसफर किया गया है जबकि प्रकाश होवल को मालाबार हिल पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है. दोनों से कथित तौर पर एंटिलिया बम कांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा कई बार पूछताछ की गई है.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की अलग-अलग यूनिट के 28 इंस्पेक्टर के अलावा 16 एपीआई जो डीटेक्शन का काम करते थे और 19 पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) अलग-अलग थानों में ट्रांसफर कर दिए गए.
NIA ने किया क्राइम सीन रिक्रिएट
पिछले हफ्ते मुंबई में एंटीलिया मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार रात मौके पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया था. इस दौरान सचिन वाजे को मौके पर चलवाया गया. स्कॉर्पियो में विस्फोटक सामग्री रखने की जगह पर जांच की गई. जांच के दौरान एंटीलिया के आसपास बैरिकेडिंग की गई थी.
इससे पहले, एंटीलिया मामले में एनआईए ने पिछले दिनों स्पेशल कोर्ट में दावा किया था कि सचिन वाजे जांच में सहयोग नहीं कर रहे. एनआईए ने कहा कि कोर्ट की तरफ से कहा गया था कि जब भी सचिन वाजे से पूछताछ हो तो उनके वकील साथ मौजूद रहें. लेकिन जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि उनके वकील पूछताछ के दौरान नहीं आ रहे हैं. इसकी वजह से वाजे से पूछताछ नहीं हो पा रही.