scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: अनिल देशमुख का ट्वीट- परमबीर के आरोपों की जांच करवा "दूध का दूध, पानी का पानी" हो

अनिल देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''परमबीर सिंह द्वारा मुझपर लगाए गए आरापों की जांच करवाकर "दूध का दूध, पानी का पानी" करने कि मांग मैंने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से की थी. अगर वे जांच के आदेश देते हैं तो मैं उसका स्वागत करूंगा.''

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया है. (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • "दूध का दूध, पानी का पानी" हो: देशमुख
  • देशमुख बोले- सीएम के जांच के आदेश का स्वागत करूंगा
  • परमबीर ने लगाए हैं अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप

एंटीलिया केस में सचिन वाजे पर लगे संगीन आरोपों और पूर्व मुंबई कमिश्नर परमबीर सिंह के पत्र के बाद अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर आरोपों की जांच की मांग की है. अनिल देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''परमबीर सिंह द्वारा मुझपर लगाए गए आरापों की जांच करवाकर "दूध का दूध, पानी का पानी" करने कि मांग मैंने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से की थी. अगर वे जांच के आदेश देते हैं तो मैं उसका स्वागत करूंगा.''

क्या है आरोप

दरअसल, एंटीलिया मामले में सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद परमबीर सिंह को पुलिस कमिश्नर पद से हटाकर होमगार्ड विभाग में भेज दिया गया था. इसके बाद परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे के नाम चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने इस पत्र में अनिल देशमुख पर संगीन आरोप लगाया था. परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अनिल वाजे को 100 करोड़ वसूलने का टार्गेट दिया था. जिसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आया हुआ है. 

महाराष्ट्र सरकार में मंथन

पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरी महाराष्ट्र सरकार की बुधवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई. यह राज्य में 'लेटर बम' के बाद पहली कैबिनेट बैठक थी.मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री और अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में गृह मंत्री अनिल देशमुख भी शामिल हुए जो पिछले कई दिनों से विवादों के घेरे में हैं.

Advertisement

राजनीतिक विवादों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रतिनिधिमंडल के बुधवार को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद अब आज यानी गुरुवार को महा विकास अघाड़ी के नेता राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि गुरुवार को महाविकास अघाडी (MVA) सरकार के नेता सीएम उद्धव ठाकरे की अगुवाई में राज्यपाल से मिलेंगे. सरकार का पक्ष राज्यपाल के सामने रखेंगे.

 

Advertisement
Advertisement