scorecardresearch
 

बदलापुर: आरोपी अक्षय की 4 महीने पहले हुई थी दूसरी शादी, पड़ोसी बोले- नहीं जानते थे ऐसा हैवान यहां रहता है

आरोपी के पड़ोसी ने कहा कि अक्षय ने हाल ही में शादी की और अपने भाई और मां के साथ रहता था, शादी करीब 4 महीने पहले हुई थी. यह उसकी दूसरी शादी थी, उसकी पहली पत्नी ने उसकी आदतों और उनके बीच घरेलू मुद्दों के कारण उसे छोड़ दिया था.

Advertisement
X
बदलापुर केस का आरोपी अक्षय शिंदे, इस घटना के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था
बदलापुर केस का आरोपी अक्षय शिंदे, इस घटना के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक स्कूल में 2 बच्चियों से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आरोपी अक्षय शिंदे ने 2 शादियां की थीं, आरोपी की पहली पत्नी ने उसकी गलत आदतों से तंग आकर छोड़ दिया था, इसके बाद आरोपी ने चार महीने बाद ही दूसरी शादी कर ली थी.

आजतक ने बदलापुर में आरोपी अक्षय शिंदे के एक पड़ोसी से विशेष रूप से बात की, जिसने खुलासा किया कि वह जिस इलाके में रहता था, वह पूरा इलाका इस घटना की वजह से सदमे में था, शर्मसार था कि आरोपी उनके इलाके में रहता था. नाम न बताने का अनुरोध करते हुए आरोपी के पड़ोसी ने कहा कि अक्षय ने हाल ही में शादी की और अपने भाई और मां के साथ रहता था, शादी करीब 4 महीने पहले हुई थी. यह उसकी दूसरी शादी थी, उसकी पहली पत्नी ने उसकी आदतों और उनके बीच घरेलू मुद्दों के कारण उसे छोड़ दिया था. 

'5 साल से इलाके में रह रहा था आरोपी का परिवार'

उन्होंने बताया कि दूसरी पत्नी पिछले कुछ दिनों से इलाके में नहीं दिखी थी. वे पिछले 5 साल से इस इलाके में रह रहे थे. इससे पहले आरोपी दूसरे इलाके में रहता था, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने उसकी झुग्गी तोड़ दी थी, इसलिए आरोपी का परिवार यहां आ गया था. किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस इलाके में हमारे परिवारों के बीच ऐसा हैवान रह रहा है.

Advertisement

घटना के बाद परिवार ने छोड़ दिया घर

अक्षय शिंदे की गिरफ्तारी के बाद परिवार के सदस्यों ने तुरंत इलाका छोड़ दिया और घर को लॉक करके कहीं चले गए. वहीं, बुधवार को गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की. शिंदे को बुधवार को दूसरी रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया और कोर्ट ने उसकी पुलिस हिरासत रिमांड 26 अगस्त तक बढ़ा दी. वहीं, आईजी आरती सिंह की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया है. विशेष जांच टीम ने बदलापुर पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली है. 

किन धाराओं में पुलिस ने लिया एक्शन?

बता दें कि पुलिस ने आरोपी अक्षय शिंदे को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (2) (12 वर्ष से कम उम्र की बच्ची से रेप), 74 (शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न अपराध) और 76 (कपड़े उतारने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत गिरफ्तार किया था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement