scorecardresearch
 

'आपको दिखता नहीं...' नेत्रहीन महिला बैंककर्मी को LPG कनेक्शन देने से एजेंसी का इंकार

संगीता कोल्हापुरे उस समय हैरान रह गईं जब परमार गैस एजेंसी एजेंसी ने उन्हें गैस कनेक्शन देने से साफ मना कर दिया. कनेक्शन नहीं देने के पीछे का कारण संगीता द्वारा गैस एजेंसी से पूछा गया तो उन्हें कहा गया कि वह नेत्रहीन हैं, इसलिए कनेक्शन नहीं दिया जा सकता.

Advertisement
X
बैंककर्मी संगीता कोल्हापुरे.
बैंककर्मी संगीता कोल्हापुरे.

महाराष्ट्र के पुणे जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर नेत्रहीन महिला (पूर्णत: दृष्टिबाधित) को गैस एजेंसी ने कनेक्शन देने से इंकार कर दिया. एजेंसी ने बाकायदा लिखित में दिया है कि हमने कंपनी के  उच्च अधिकारियों से बात की, लेकिन वहां से भी गैस कनेक्शन देने से मना कर दिया. महिला बैंककर्मी है और हाल ही में उसका लोनावला ट्रांसफर हुआ है. अब महिला ने सरकारगैस से मदद मांगी है.

दरअसल, संगीता कोल्हापुरे बैंककर्मी हैं. हाल ही में उनका ट्रांसफर मुंबई से लोनावला वाली ब्रांच में हुआ है. वह यहां अपने बच्चे के साथ किराए के कमरे में रहती हैं. कमरे पर गैस सिलेंडर नहीं होने के कारण उन्हें खाना बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने लोनावाला में परमार गैस एजेंसी में गैस कनेक्शन के लिए आवेदन दिया.

मगर, संगीता कोल्हापुरे उस समय हैरान रह गईं जब परमार गैस एजेंसी एजेंसी ने उन्हें गैस कनेक्शन देने से साफ मना कर दिया. कनेक्शन नहीं देने के पीछे का कारण संगीता द्वारा गैस एजेंसी से पूछा गया तो उन्हें कहा गया कि वह नेत्रहीन हैं, इसलिए कनेक्शन नहीं दिया जा सकता.

गैस एजेंसी का पत्र.
गैस एजेंसी का पत्र.

एजेंसी ने लिखित में किया मना

परमार गैस एजेंसी ने बकायदा एक पेपर संगीता के नेत्रहीन होने पर गैस कनेक्शन नहीं देने की बात लिखकर दी है. पेपर पर लिखा गया है '' संगीत कोल्हापुरे अंधी हैं, इस कारण से उन्हें गैस कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है.''

Advertisement

संगीता नेत्रहीन, भविष्य में हो सकती है कोई दुर्घटना- गैस  कंपनी

परमार गैस एजेंसी के संचालक प्रकाश परमार का कहना है कि हमने संगीता कोल्हापुरे को गैस देने के लिए कंपनी के बड़े अधिकारियों से बात की, लेकिन उन्होंने संगीता को गैस कनेक्शन देने से मना कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि वह नेत्रहीन हैं, ऐसे में भविष्य में कोई दुर्घटना हो सकती है

संगीत ने मांगी सरकार से मदद

नेत्रहीन होने के कारण गैस कनेक्शन नहीं मिलने के कारण निराश बैंककर्मी संगीता कोल्हापुरे ने सरकार से मदद मांगी है और जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही है.

( इनपुट - श्री कृष्ण पांचाल )

 

Advertisement
Advertisement