scorecardresearch
 

जल संसाधन विभाग छिनने से पंकजा मुंडे नाराज, वाटर समिट को लेकर CM से ट्विटर पर हुई बहस

पंकजा फड़नवीस कैबिनेट की विवादों में रहने वाली मंत्री हैं. पहले उन पर चिक्की के वितरण में भारी घोटाले के आरोप लगे.

Advertisement
X
पंकजा कई बार विवादों में रही हैं
पंकजा कई बार विवादों में रही हैं

महाराष्ट्र कैबिनेट में फेरबदल होने से महत्वपूर्ण जल संरक्षण विभाग वापस लिए जाने पर पंकजा मुंडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाराजगी जताई है. ट्विटर पर पंकजा और सीएम देवेंद्र फड़नवीस दोनों के बीच विवाद नजर आया.

जल संरक्षण विभाग वापस लिए जाने की खबर सार्वजनिक होने के कुछ ही समय बाद पंकजा ने कहा था वह सोमवार को वैश्विक जल नेतृत्व सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर जाने पहुंचने वाली थीं लेकिन अब चूंकि वह इस विभाग की मंत्री ही नहीं हैं, इसलिए वह उसमें शिरकत नहीं करेंगी. पंकजा से विभाग छीने जाने से नाराज समर्थकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवसी का पुतला फूंका.

इस पर तुरंत रीट्वीट करते हुए सीएम ने जवाब में कहा कि उन्हें (पंकजा को) राज्य सरकार के एक प्रतिनिधि के रूप में इस सम्मेलन में भागीदारी करनी चाहिए.

Advertisement

पंकजा फड़नवीस कैबिनेट की विवादों में रहने वाली मंत्री हैं. पहले उन पर चिक्की के वितरण में भारी घोटाले के आरोप लगे. इसके बाद उन्होंने सूखाग्रस्त लातूर की अपनी यात्रा की सेल्फी वाली तस्वीरें वहां सूखा राहत के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए काम की सराहना करते हुए पोस्ट की थीं. विपक्ष ने तब पंकजा पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया था.

Advertisement
Advertisement