महाराष्ट्र विधानमंडल ने सरकारी स्वामित्व वाले ब्यूरो द्वारा 10वीं क्लास की किताब में जिस तरह से देश का भूगोल बदला गया है, उसे गंभीरता से लिया.
पुणे स्थित सरकारी स्वामित्व वाले बाल भारती ब्यूरो पाठ्यपुस्तक प्रकाशन द्वारा छापी गई 10वीं क्लास की किताब में भारत के नक्शे से उत्तर-पूर्व के राज्य अरुणाचल प्रदेश को गायब कर दिया है. इस अपमानजनक काम में सबसे घातक बात यह है कि भारतीय राज्य को चीन का हिस्सा दिखाया गया है.
स्कूली शिक्षा मंत्री राजेंद्र दर्डा ने 10वीं कक्षा की किताब में प्रकाशित भारत के नक्शे से अरुणाचल प्रदेश को चीन में दिखाए जाने को 'गंभीर चूक' करार दिया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ विधायक सुधीर मुंगांतिवार ने गुरुवार को यह मामला सदन में उठाया और इस मामले में सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में जानना चाहा.
दर्डा ने कहा, 'यह एक गंभीर चूक है. हम कह चुके हैं किताब में प्रकाशित नौ में से सिर्फ एक नक्शे में तकनीकी कारणों से चूक हुई है.' उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की चूक रोकने का आश्वासन दिया.