scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र बोर्ड की करतूत, देश के नक्‍शे से अरुणाचल प्रदेश गायब

महाराष्ट्र में भूगोल की पढ़ाई करने वाले 10वीं क्लास के लाखों विद्यार्थियों के लिये अरुणाचल प्रदेश का शुमार देश के राज्यों में नहीं होता है, क्योंकि पूर्वोत्तर का यह राज्य विषय की किताब में मौजूद नक्शों से ‘लापता’ है.

Advertisement
X
Maharashtra Board
Maharashtra Board

महाराष्ट्र में भूगोल की पढ़ाई करने वाले 10वीं क्लास के लाखों विद्यार्थियों के लिये अरुणाचल प्रदेश का शुमार देश के राज्यों में नहीं होता है, क्योंकि पूर्वोत्तर का यह राज्य विषय की किताब में मौजूद नक्शों से ‘लापता’ है.

राज्य सरकार ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुये महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एडुकेशन के चेयरमैन से स्पष्टीकरण मांगा है. सरकार ने उनसे इस गड़बड़ी के कारकों की जानकारी देने को कहा है.

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री राजेंद्र डर्डा ने बताया, 'मैंने बोर्ड के चेयरमैन से स्पष्टीकरण मांगा है और उनसे प्रकाशन की इस गलती का ब्योरा देने को कहा है.'

मंत्री का यह बयान राज्य की प्रेस ‘बालभारती’ द्वारा प्रकाशित किताबों में छपे नक्शे से पूर्वोत्तर के इस राज्य के लापता होने और इसे चीन का हिस्सा बताने की खबरों के बाद आया है. मंत्री ने कहा कि एसएससी बोर्ड एक स्वायत्त संस्था है. इस बारे में बोर्ड के चेयरमैन एस.जाधव का बयान नहीं मिल पाया.

Advertisement
Advertisement