scorecardresearch
 
Advertisement

Rani Kamlapati ने आत्मसम्मान के ल‍िए ले ली थी जलसमाधि, जान‍िए पूरी कहानी

Rani Kamlapati ने आत्मसम्मान के ल‍िए ले ली थी जलसमाधि, जान‍िए पूरी कहानी

अब तक भोपाल के ज‍िस स्टेशन की पहचान हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम से थी, पुनर्निर्माण के बाद उसका नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है.. यानी स्टेशन के कायाकल्प के साथ इसका नामकरण संस्कार भी हो गया. जिस तरह यात्रा से पहले आपको ट्रेन का नाम और प्लेटफॉर्म नंबर की जानकारी होती है उसी तरह आपको स्टेशन के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए. भोपाल के जिस हबीबगंज स्टेशन को रानी कमलापति के नाम से बदला गया है वो असल में भोपाल की आखिरी हिंदू महारानी थीं जिन्होंने अपने आत्मसम्मान की रक्षा में जलसमाधि ले ली थी.

PM Modi inaugurated the renamed railway station during his visit to Bhopal for a tribal convention to mark 'Janjatiya Gaurav Diwas' in remembrance of tribal icon and freedom fighter Birsa Munda. Do you know the history of Rani Kamlapati

Advertisement
Advertisement