मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्सर जनता के बीच जाते रहते हैं, लोगों से मुखातिब होते रहते हैं और उनसे किसी न किसी तरीके से जुड़े रहते हैं. वो अक्सर कुछ ऐसा करते हैं जो चर्चा में आ जाये और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाये. ऐसा ही कुछ किया उन्होंने खजुराहो में. सीएम शिवराज खजुराहो में कुम्हार के घर पहुंचे और खुद ही चाक पर दीया और कुल्हड़ बनाना शुरू कर दिया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा है. शिवराज सिंह ने इसके जरिये दिवाली के समय में वोकल फॉर लोकल का प्रचार करने की कोशिश की है. शिवराज लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वो मिट्टी से बने दिए व अन्य सामान खरीदें.