मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्सर कुछ ऐसा करते हैं जो सुर्खियों में आ ही जाता है. शुक्रवार को भी शिवराज ने कुछ ऐसा ही किया. खजुराहो में कुम्हार के घर पहुंचे शिवराज ने खुद ही चाक पर दीया बनाना शुरू कर दिया. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, दिवाली के त्योहार पर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के मकसद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि लोग त्योहार पर मिट्टी से बने दीये और दूसरे सामान खरीदें ताकि दिवाली पर छोटा मोटा सामान बेचने वाले गरीब भी दिवाली मना सकें. मुख्यमंत्री की अपील पर अलग-अलग जिला कलेक्टरों ने आदेश भी निकाला है कि दिवाली पर मिट्टी के दीये बेचने वालों से नगर निगम या पंचायत किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं ले सकेगी.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर जिले के ग्राम धमना पहुंचे और कुम्हार नोनेलाल प्रजापति के घर मिट्टी से बने उत्पादों को देखा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद चाक चलाई और मिट्टी का दीया और कुल्हड़ बनाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कुम्हार के घर ही खाना भी खाया.
मुख्यमंत्री ने इसके बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दीपावली पर हम पारंपरिक कलाकारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये, बर्तन, खिलौने, घड़े आदि खरीदें, जिससे उन्हें भी बेहतर रोजगार मिल सके और हमें भी अपनी परंपरागत सामग्रियां भी मिलें. हमारे कुम्हार जो दीये बनाते हैं, उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता. हम क्यों न कुम्हार द्वारा निर्मित दीये ही खरीदें, जिससे हमारे साथ कुम्हार भाई-बहनों की भी अच्छी दीपावली हो जाए. मेरा संकल्प है, आप भी तय कर लें कि अब स्थानीय सामग्री ही उपयोग करेंगे'.