खरगोन हिंसा में घायल हुआ 16 साल का शिवम जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. शिवम इस वक्त आईसीयू में भर्ती है. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने उस पर हमला किया था जिसे सिर में गंभीर चोट आई और अब शिवम की हालत बेहद गभीर बताई जा रही है. शिवम की बहन की शादी होने वाली थी लेकिन दस अप्रैल को हुई हिंसा ने उसके परिवार की खुशियों को आंसुओं में बदल दिया है. आजतक ने शिवम के परिवार वालों से खास बात की. देखें
A 16-year-old Shivam Shukla is battling for his life at a hospital in Indore. Shivam was part a of a Ram Navami procession in Khargone and was badly injured in communal clashes. His family is praying for his speedy recovery.