मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है. और ये बात मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में सच साबित होते दिख रही है. भोपाल में कोरोना का विस्फोट हो चुका है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है. भोपाल में हर पाचवां शख्स कोरोना से संक्रमित है. बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में बेड के लिए भटक रहे हैं. लेकिन ऐसे में एक ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर फीट कर लिया है. ताकि मरीजों को अस्पताल में जगह न मिले तो अपने ऑटो में लगे ऑक्सीजन सिलेंडर से मदद कर पाएं. देखें आज तक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.