scorecardresearch
 
Advertisement

Video: सड़क पर दौड़ते शववाहन से गिरी लाश, कोरोना से हुई थी मौत

Video: सड़क पर दौड़ते शववाहन से गिरी लाश, कोरोना से हुई थी मौत

मध्य प्रदेश के विदिशा मेडिकल कॉलेज में कोविड शव के साथ बड़ी लापरवाही सामने आई है. सड़क पर दौड़ते शव वाहन से डेड बॉडी नीचे गिर गई. लोगों ने देखा तो तेज आवाज देकर शव वाहन को रुकवाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एंबुलेंस में एक बार में सिर्फ दो शव रखे जा सकते हैं, लेकिन इसमें तीन डेड बॉडी रखी गई थी, जो स्ट्रेचर पर थीं. एंबुलेंस की रफ्तार बढ़ने से स्ट्रेचर गेट से टकराए और वो खुल गया. इसका नतीजा ये हुआ कि एंबुलेंस का गेट और शव सड़क पर जा गिरे. मरने के बाद आम आदमी के अपमान की ये कोई पहली घटना नहीं है. सवाल ये है कि क्या हमारा सिस्टम अब शव भी नहीं संभाल पा रहा.

An ambulance being rashly driven by the driver led to a dead body getting thrown off from the vehicle in Vidisha, Madhya Pradesh. The ambulance was allegedly carrying multiple bodies. Now the video of incident has been surfaced. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement