मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शहर से नजदीक सूखी सेवनिया रेलवे स्टेशन के पास कामायनी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक व्यक्ति को बिना किसी वजह लात मारकर चलती ट्रेन से गिरा दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, राजमल पाल उर्फ रज्जू (27) और रीतेश (23) कामायनी एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे थे. दोनों के बीच ना तो कोई विवाद हुआ और ना ही दोनों एक दूसरे को जानते थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक राजमल अजीब हरकत करने लगा. उसने रितेश से कहा कि, " मैं तो मरने वाला हूं, इसलिए तुझे भी मार डालूंगा." यह कहकर उसने रितेश को लात मारकर ट्रेन से गिरा दिया.
इस बीच लोगों ने ट्रेन को रुकवाया और रितेश को नजदीकी अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
भोपाल रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि, "राजकमल की मानसिक हालत ठीक नहीं है. इस मामले में हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रितेश अपने दोस्त सुमित सिंह के साथ सफर कर रहा था और दोनों ट्रेन के गेट पर बैठे थे. सुमित ने बताया कि राजमल ने रितेश को लात मारने से पहले कहा कि मुझे तो मरना ही है, इसलिए तुझे मार रहा हूं.
बताया जा रहा है कि आरोपी राजमल इलाहाबाद में अपनी मां की अस्थियां विसर्जित कर अपने घर वापस लौट रहा था. उसके साथ सफ़र कर रहे लोगों ने बताया कि मां की मौत के बाद से वह सदमे में था. उसकी हालत ठीक नहीं थी.
जबकि रीतेश के बारे में बताया जा रहा है कि वह इलाहाबाद से भोपाल एक शादी में शामिल होने आ रहा था,लेकिन इसके पहले ही उसकी मौत हो गई.