मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है. दिग्विजय सिंह को 'ब्लैकमेलर' बताते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि वे राजनीति में खुद को बनाए रखने के लिए बेबुनियाद बयान दे रहे हैं. बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह पर विधायकों को लालच देकर खरीदने का आरोप लगाया है.
दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अभी विपक्ष में है. शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा, जिन्होंने 15 साल तक राज्य को लूटा वे अब विपक्ष में बैठने के लिए तैयार नहीं हैं और खुलेआम कांग्रेस पार्टी के विधायकों को 25-35 करोड़ का लालच दे रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं उन्हें सचेत करना चाहता हूं कि यह कर्नाटक नहीं है. मध्य प्रदेश में एक भी विधायक बिकाऊ नहीं है.
दिग्विजय सिंह के इस आरोप पर शिवराज सिंह ने कहा, 'मैं क्या कह सकता हूं. उनकी यह आदत है. उनका कुछ काम रुक गया होगा इसलिए वे मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं. अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए वे यह सब करते हैं.'
ये भी पढ़ें: अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट की शनिवार को बैठक, भूमिपूजन का निकलेगा मुहूर्त
बीजेपी को दिग्विजय का जवाब
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि चौहान और नरोत्तम मिश्रा, जो उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने 25-35 करोड़ रुपये के साथ कांग्रेस विधायकों से संपर्क किया था.
दिग्विजय सिंह ने पिछले एक साल में कई बार इस तरह के दावे किए हैं, लेकिन उनके दावे को तब और ज्यादा बल मिला जब प्रदेश के शीर्ष बीजेपी नेताओं ने बयान दिया कि बीजेपी जब चाहे कांग्रेस सरकार को गिरा सकती है. कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी ऐसा ही बयान दिया और कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जब चाहे मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन जाएगी.
हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ बीजेपी की इस चुनौती को स्वीकार करते रहे हैं और कहते रहे हैं कि वे ऐसा कर के दिखाएं. बीजेपी के दावे को नाकाम करते हुए विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में दो विधायकों से क्रॉस वोट भी करा चुके हैं. ये दोनों विधायक बीजेपी के बागी हैं, इसके बावजूद पार्टी ने अब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. फ्लोर टेस्ट में पाला बदलते हुए इन दोनों विधायकों ने कांग्रेस के समर्थन में वोट किया था.
वीडी शर्मा को बीजेपी की कमान
दिग्विजय सिंह ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप तब लगाया है जब बीजेपी ने खजुराहो के पार्टी सांसद वीडी शर्मा को प्रदेश की कमान सौंपी है. बता दें, ये वही वीडी शर्मा हैं जिनका नाम दिग्विजय सिंह व्यापमं घोटाले में अक्सर घसीटने की कोशिश करते रहे हैं. बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा इसलिए दिया गया है ताकि पार्टी के भितरघात को वे पाट सकें.
ये भी पढ़ें: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर दिग्विजय सिंह को आपत्ति, पीएम को लिखा खत
विधानसभा का गणित
राज्य विधानसभा में कुल 230 विधायकों में से कांग्रेस के पास अभी 114 विधायक हैं, जबकि बीजेपी 107 पर अटकी है. शेष नौ सीटों में से दो बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पास हैं जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के पास एक विधायक हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा में चार निर्दलीय हैं जबकि दो सिटिंग विधायकों की मौत के कारण दो सीटें खाली पड़ी हैं. कांग्रेस के पास इस समय 230 सदस्यीय सदन में 121 विधायकों का समर्थन है जिसमें बहुमत का जादुई आंकड़ा 216 है.