scorecardresearch
 

MP: योजनाओं के बदले वोट मांगने निकले शिवराज, कांग्रेस ने बताया 'धमकी'

बीते 15 सालों से मध्य प्रदेश में राज कर रही बीजेपी अब घर घर जाकर वोटरों को सरकारी योजनाओं की याद दिलाएगी और बदले में उनसे वोट मांगेगी.

Advertisement
X
वोट मांगते शिवराज सिंह चौहान (फोटो-रवीश पाल सिंह)
वोट मांगते शिवराज सिंह चौहान (फोटो-रवीश पाल सिंह)

योजनाओं का लाभ लिया है तो वोट भी दीजिए. कुछ इसी तर्ज पर बीजेपी ने अबकी बार 200 पार का नारा देते हुए चौथी बार सत्ता में आने के लिए चुनावी जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. इसकी शुरुआत सोमवार को भोपाल से खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की.

बीते 15 सालों से मध्य प्रदेश में राज कर रही बीजेपी अब घर घर जाकर वोटरों को सरकारी योजनाओं की याद दिलाएगी और बदले में उनसे वोट मांगेगी. इस विशेष जनसंपर्क अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता सभी 230 विधानसभा सीटों पर जाकर पार्टी को फिर से वोट देने की अपील करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अभियान की शुरुआत भोपाल के बागसेवनिया इलाके से की. उन्होंने जनता को सरकार की तमाम योजनाएं बताते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील की. दरअसल बीजेपी की योजना है कि ऐसी सरकारी योजनाएं जिन का फायदा लोगों ने लिया है ऐसे हितग्राहियों को उसकी याद दिलाते हुए वोट लिया जाए.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जनआशीर्वाद यात्रा के ज़रिये प्रदेश की 187 विधानसभा सीटों पर प्रचार कर चुके हैं और अब बीजेपी के सभी कार्यकर्ता अगले 4 दिनों तक जनता के बीच जाकर पार्टी के पक्ष में प्रचार करने वाले हैं.

कांग्रेस ने कहा-धमकी से कम नहीं ऐसे वोट मांगना

मुख्यमंत्री का यूं घर-घर घूम कर सरकारी योजनाओं का गिनाना और बदले में वोट मांगने का ये अभियान कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी ऐसे वोट मांग रही है जैसे कोई धमकी दे रहा है. गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने ऐसा क्या किया है जो वो लोगों के बीच वोट मांगने जा रही है.

Advertisement
Advertisement