व्यापम घोटाले के उजागर होने और जोर पकड़ने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार इसका नाम बदलने की तैयारी कर रही है. व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) का नाम बदलकर अब 'मप्रभपम' यानी मध्यप्रदेश प्रवेश एवं भर्ती परीक्षा मंडल कर दिया जाएगा.
शिवराज कैबिनेट की मुहर के बाद सरकार इसे बिल के रूप में विधानसभा में पेश करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट के सदस्यों को इस बारे में जानकारी दी है. इस फैसले को व्यापम का दाग धोने की कोशिश के तौर पर ही देखा जा रहा है.
सीबीआई के हवाले है जांच
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में बड़े स्तर पर धांधली और मामले से जुड़े 47 से ज्यादा लोगों की संदिग्ध मौत के बाद शिवराज सरकार चौतरफा घिरी हुई है. आरोप के कई छींटे बीजेपी नेताओं समेत शिवराज के परिवार पर भी हैं. विपक्ष शिवराज के इस्तीफे या उन्हें हटाए जाने की मांग पर अड़ा हुआ है.
पहले इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही थी, लेकिन लगातार संदिग्ध मौतों से मामले ने तूल पकड़ा और सरकार को सीबीआई जांच की शिफारिश करनी पड़ी. सीबीआई ने मामले में जांच शुरू करके शुरुआती एफआईआर भी दर्ज कर दी हैं.