scorecardresearch
 

MP: राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष कक्काजी गिरफ्तार

कक्काजी को भोपाल के नजदीक 11 मील चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी हाईवे जाम करने की कोशिश को विफल कर दिया है.

Advertisement
X
काली पट्टी बांधे शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी गिरफ्तार
काली पट्टी बांधे शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक से पुलिस ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले शुक्रवार को देश के कई राज्यों में हाईवे जाम करने का ऐलान किया था.

कक्काजी को भोपाल के नजदीक 11 मील चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी हाईवे जाम करने की कोशिश को विफल कर दिया है. साथ ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

कक्काजी ने किसानों के दमन को लेकर देशव्यापी चक्का जाम करने की योजना बनाई है. मध्य प्रदेश में चल रहे उग्र किसान आंदोलन के सूत्रधार और राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ‘कक्काजी’ कभी आरएसएस के भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे. लेकिन अब पूरी तरह बीजेपी सरकार के खिलाफ खड़े हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement