scorecardresearch
 

इंस्पेक्टर बहू ने रिटायर्ड अफसर सास को पीटा, दोनों ने दर्ज कराया केस

बहू श्रद्धा सिंह का कहना है कि उसने नहीं बल्कि उसके पति अभिषेक और ससुराल के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. बहू की भी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
(Photo- social media)
(Photo- social media)

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पारिवारिक विवाद का ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड पुलिस अफसर सास को इंस्पेक्टर बहू ने पीटा है. सास ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. वहीं बहू ने भी सास पर मामला दर्ज कराया है.

दरअसल, मामला इंदौर के लसूडिया थाने का है, यहां  की  रिटायर्ड सीएसपी (सिटी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) प्रभा चौहान का आरोप है की उनकी एएसआई बहू श्रद्धा सिंह पंवार ने पिटाई की है. प्रभा का कहना है कि बहू श्रद्धा ने रविवार देर रात उसके साथ गाली-गलौज की और लात-घूंसों से पीटा.

मामले में बहू श्रद्धा सिंह का कहना है कि उसने नहीं बल्कि उसके पति अभिषेक और ससुराल के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. बहू की भी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पूर्वी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने मीडिया को बताया कि सब इंस्पेक्टर श्रद्धा सिंह पंवार के खिलाफ मारपीट) और गाली-गलौज से संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर सेवानिवृत्त डीएसपी प्रभा के खिलाफ धारा 498-ए के तहत मामला दर्ज किया गया.

बताया जा रहा है कि बाणगंगा पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर श्रद्धा सिंह पंवार और उसके पति अभिषेक के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं और काफी समय से पारिवारिक कलह चल रही है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement