केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले के साथ रविवार को बड़ा हादसा हो गया. मध्य प्रदेश के मुरैना से लौट रहे केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल वाहनों में आपम में भिड़ंत हो गई. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, हादसे में केंद्रीय मंत्री सुरक्षित थे.
बताया जा रहा है कि घायल हुए व्यक्तियों में एसडीएम और नायाब तहसीलदार भी शामिल हैं. दोनों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
Madhya Pradesh: Four injured after collision between two vehicles of Union Minister Narendra Singh Tomar's convoy, earlier today in Morena. Injured shifted to hospital. Narendra Singh Tomar escaped unhurt. Visuals from hospital. pic.twitter.com/Y7GI5Sqy2i
— ANI (@ANI) February 24, 2019
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, देर रात जब मंत्री का काफिला लौट रहा था, तभी काफिले के सामने गाड़ी आ जाने से अचानक ब्रेक लगे और सभी गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसी वजह से अफसरों को चोट आ गई.
आपको बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं, वह इस समय ग्वालियर सीट से सांसद हैं. मोदी कैबिनेट में उनके पास संसदीय कार्य मंत्रालय, पंचायती राज समेत कई अहम मंत्रालय हैं.