scorecardresearch
 

MP: रायगढ़ में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिरा, 4 मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के रायगढ़ (Raigarh in Madhya Pradesh) जिले में एक निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर (High tension line tower) अचानक गिर गया. इससे टावर पर काम रहे चार मजदूरों की मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है. यह टावर छत्तीसगढ़ की कंपनी ठेके पर बना रही थी.

Advertisement
X
रायगढ़ में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरा.    (Photo: File)
रायगढ़ में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरा. (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची
  • हादसे में 1 अधिकारी सहित 4 अन्य घायल

मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले (Raigarh Madhya Pradesh) के खरसिया के पास ग्राम सेन्द्रिपली में निर्माणाधीन बिजली टावर (Power tower under construction) गिर गया. इससे वहां काम कर रहे 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए. घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है. यहां ग्राम सेंद्रीपाली में पावर सप्लाई की हाईटेंशन वायरिंग का टावर (High tension wiring tower) लगाया जा रहा था. यह टावर अचानक गिर पड़ा.

जानकारी के अनुसार, टावर गिरने के बाद तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने मेडिकल कॉलेज (Medical college) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना में तीन मजदूर घायल हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में एक अधिकारी भी शामिल है.

छत्तीसगढ़ की कंपनी ठेके पर कर रही थी काम

इस संबंध में मध्य प्रदेश बिजली कंपनी (Madhya Pradesh Electricity Company) के एक अधिकारी सत्यप्रकाश राठौर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद विभाग की तरफ से एक टीम भेजी गई है. घटना छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी के मजदूरों के साथ घटी है. 

ये कंपनी निजी ठेका का काम करती है. वहीं मेडिकल कॉलेज के डाॅ. एसके वर्मा ने बताया कि अस्पताल में तीन मजदूरों के शव पहले लाए गए थे. उसके बाद उपचार के दौरान एक अन्य मजदूर की मौत हो गई है. 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है.

Advertisement

यह मजदूर टावर पर कर रहे थे काम

यह हादसा रायगढ़ खरसिया मार्ग पर स्थित सेन्द्रिपाली के पास हुआ. यहां बिजली टावर में ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे. जो टावर गिरने से घायल हो गए थे. मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया था. जानकारी के अनुसार, गोविंद भुइयां, गोविंद पंडित, सुरेश, रविदास, ईश्वरी, दुरि, खेम लाल महतो हजारीबाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोविंद के रहने वाले हैं. ये सभी मजदूर टावर पर काम कर रहे थे.

रिपोर्ट: नरेश शर्मा

Advertisement
Advertisement