मध्य प्रदेश में हैरान कर देने वाली घटना में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. घटना उज्जैन की है जहां टोस्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करते वक्त मशीन में फंस जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
देखते-देखते मशीन में फंसता चला गया
उज्जैन के चकोर पार्क के पास 'न्यू मोती' नाम से एक टोस्ट फैक्ट्री चलती है. इस फेक्ट्री में काम करने वाला मंसूर रविवार सुबह रोजाना की तरह फैक्ट्री पर काम के लिए पंहुचा था लेकिन आटे के मिक्सर की मशीन पर काम करते करते अचानक मंसूर का हाथ मशीन में आ गया. देखते ही देखते मंसूर का पूरा शरीर ही मशीन के अंदर चला गया और चंद सैकंड में ही उसकी मौत हो गई.
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज
मंसूर की दर्दनाक मौत का पूरा मंजर फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जांच करने पहुंची पुलिस ने धारा 304 के तहत फैक्ट्री मालिक आबिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है.