scorecardresearch
 

MP में त्योहारों से पहले गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या हैं रावण दहन के लिए दिशा-निर्देश

आगामी नवरात्र और दशहरे के त्योहार को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. इसके तहत अब कॉलोनी या सोसाइटी में तो गरबे हो सकेंगे लेकिन बड़े स्तर पर गरबा आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. इसके अलावा, राज्य सरकार की गाइडलाइंस में रावण दहन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
रावण दहन
रावण दहन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉलोनियों और सोसाइटियों में रावण के पुतलों का दहन हो सकेगा
  • बड़ी जगह पर आयोजित करने के लिए लेनी होगी अनुमति

आगामी नवरात्र और दशहरे के त्योहार को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. इसके तहत अब कॉलोनी या सोसाइटी में तो गरबे हो सकेंगे लेकिन बड़े स्तर पर गरबा आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. इसके अलावा, राज्य सरकार की गाइडलाइंस में रावण दहन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने दुर्गा पूजा और दशहरे के मद्देनजर गाइडलाइन तय कर दी है. इसमें दुर्गा प्रतिमा, चल समारोह, गरबे, डीजे बैंड और रावण दहन के आयोजन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. 

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कॉलोनियों और सोसायटी में बने पंडालों में गरबा हो सकेगा, लेकिन कमर्शियल गरबा नहीं होगा. गरबा रात 10 बजे तक ही हो सकेगा. सभी पंडालों में डीजे, बैंड बजाने की इजाज़त रहेगी. हालांकि, दुर्गा प्रतिमा की स्थापना या विसर्जन के समय चल समारोह और विसर्जन जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा. 

कॉलोनी, सोसाइटी में हो सकेगा रावण दहन, लेकिन...
इसके अलावा दशहरे पर रावण दहन को लेकर भी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत कॉलोनियों और सोसाइटियों में रावण के पुतलों का दहन हो सकेगा, लेकिन यदि बड़े स्थान पर रावण दहन किया जाएगा तो उसके लिए दर्शकों की संख्या को देखते हुए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. 

Advertisement

गृहमंत्री के मुताबिक 15 अक्टूबर से सभी कोचिंग संस्थान भी 100 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. इसके लिए कैबिनेट में सैद्धांतिक सहमति दी जा चुकी है. वहीं शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 200 लोग अब शामिल हो सकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement