scorecardresearch
 

ससुराल वालों ने किया दुल्हन की नाबालिग बहन से गैंगरेप

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव में नवविवाहिता का गौना (विदा) कराने आए ससुराल पक्ष के दो युवकों द्वारा दुल्हन की नाबालिग छोटी बहन से सामूहिक बलात्कार करने का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
गैंगरेप
गैंगरेप

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव में नवविवाहिता का गौना (विदा) कराने आए ससुराल पक्ष के दो युवकों द्वारा दुल्हन की नाबालिग छोटी बहन से सामूहिक बलात्कार करने का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिमरिया पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना 4-5 जून के बीच की रात की है, लेकिन पीड़ित नाबालिग का परिवार अब तक इस उहा-पोह में रहा कि बेटी के ससुराल वालों का मामला होने की वजह से वह इसकी पुलिस में रिपोर्ट करें या नहीं, लेकिन काफी विचार-विमर्श के बाद रविवार को वे थाने में रिपोर्ट करने पहुंचे. पुलिस पीड़ित लड़की को सोमवार को यहां डॉक्टरी जांच कराने के लिए जिला अस्पताल लाएगी.

अपने माता-पिता के साथ सिमरिया थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली ग्यारह वर्ष की लड़की ने पुलिस को बताया कि 4-5 जून को जब उसकी बड़ी बहन का गौना (विदा) कराने ससुराल पक्ष के लोग आए, तो आरोपी रमाकांत कुशवाह (19) एवं सुबे कुशवाह (20) ने उसे उसकी बहन के सगे देवर प्रमोद कुशवाह की मदद से दूसरे घर में मोबाइल चार्ज करने के बहाने बुलाया और उसके साथ दुराचार किया.

Advertisement

अपनी शिकायत में लड़की ने कहा कि घर में बुलाने के बाद दोनों उसका मुंह दबाकर पास के खेत में ले गए जहां उससे सामूहिक बलात्कार किया. इस दौरान इन लोगों ने उसका मोबाइल भी बंद कर दिया था. उधर, उसके अभिभावक लगातार उसका मोबाइल लगाने का प्रयास कर रहे थे, साथ ही उसकी तलाश भी की जा रही थी. उसने बताया कि आरोपियों ने सुबह चार बजे के आसपास उसे छोड़ा, तब उसने अपना मोबाइल चालू किया और तभी पिता का फोन आया, तो उसने आपबीती बतायी. इसके बाद परिवार के लोग वहां आकर उसे घर ले गए.

लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बड़ी बेटी के सुसराल पक्ष का मामला होने की वजह से वह इस उहा-पोह में थे कि पुलिस में शिकायत करने से कहीं उनकी पुत्री को परेशानी नहीं झेलना पड़े, लेकिन आखिर में रविवार को यह तय किया गया कि घटना की एफआईआर दर्ज करानी चाहिए.

सिमरिया थाना पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement