मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच गुरुवार को ट्विटर वॉर छिड़ गया. दरअसल, सीएम शिवराज ने पाप और धर्म को लेकर गुरुवार को एक ट्वीट किया था, जिसके जवाब में कमलनाथ ने भी कई सारे ट्वीट किए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें कमलनाथ सरकार के तख्तापलट करने की बात थी. इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई और ना ही बीजेपी से इसपर कोई खास प्रतिक्रिया आई, लेकिन कांग्रेस ने ऑडियो को आधार बनाकर बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑडियो के वायरल होने के बाद ट्वीट किया-
पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। हमारा धर्म तो यही कहता है।
क्यों?
बोलो, सियापति रामचंद्र की जय! 🙏🏽
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 11, 2020
शिवराज के इस ट्वीट को 26 हजार से ज्यादा लाइक और 4 हजार के करीब रीट्वीट्स मिले हैं. शिवराज के इस ट्वीट का जवाब देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्विटर का ही सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ लोग खुद को बड़ा धर्म प्रेमी बताते हैं, खूब ढोंग करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि ये ही लोग सबसे बड़े अधर्मी, पापी हैं....
कुछ लोग खुद को बड़ा धर्म प्रेमी बताते है , ख़ूब ढोंग करते है लेकिन सच्चाई यह है कि ये ही लोग सबसे बड़े अधर्मी , पापी है।
जनता के धर्म यानि जनादेश को नहीं मानते हुए उसका अपमान करने वाले धर्म प्रेमी कैसे ?
1/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 11, 2020
एक अन्य ट्वीट में कमलनाथ की ओर से लिखा गया कि, 'धोखा, फरेब, साजिश, खरीद फरोख्त, षडयंत्र, प्रलोभन, ये आचरण तो धर्म कभी नहीं सिखाता?
धोखा,फ़रेब,साज़िश,ख़रीद फ़रोख़्त ,षड्यंत्र , प्रलोभन ,ये आचरण तो धर्म कभी नहीं सिखाता ?
एक समय जिन्हें पापी बताते थे , आज वो ही संगी साथी है।
कोई नियत-नीति नहीं , नैतिकता नहीं , कोई सिद्धांत नहीं , यह धर्म की राह कैसे ?
2/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 11, 2020
कमलनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा कि 'क्या किसानों का कर्ज माफ करना पाप है? क्या युवाओं को रोजगार देना पाप है? क्या जनता को, किसानो को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना पाप है? क्या महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान देना पाप है? क्या मिलावट मुक्त प्रदेश बनाना पाप है? क्या माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाना पाप है? क्या प्रदेश में निवेश लाकर बेरोजगारी दूर करना पाप है? क्या कन्या विवाह की राशि को बढ़ाना पाप है? क्या सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाना पाप है? क्या प्रदेश पर पिछले 15 वर्षों में लगे दाग धोना पाप है? यदि यह पाप है तो प्रदेश की जनता के हित में यह पाप हम करते रहेंगे'
• क्या किसानो का क़र्ज़ माफ़ करना पाप है ?
• क्या युवाओं को रोज़गार देना पाप है ?
• क्या जनता को , किसानो को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना पाप है ?
• क्या महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान देना पाप है ?
• क्या मिलावट मुक्त प्रदेश बनाना पाप है ?
1/3
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 11, 2020
हालांकि, कमलनाथ ने अपने किसी भी ट्वीट में शिवराज को टैग नहीं किया लेकिन 'धर्म' और 'पाप' पर किए गए ट्वीट को शिवराज के ट्वीट का जवाब ही माना जा रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में आगामी महीनों में उपचुनाव होने हैं उससे पहले दोनों ही राजनीतिक दल एक दूसरे को घेरने में लग गए हैं.