scorecardresearch
 

विवाद के बीच इंदौर में एक जर्जर मकान का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे लोग

इंदौर के काछी मोहल्ले में एक इमारत का छज्जा गिर गया. काछी मोहल्ले में बना यह दो मंजिला मकान इंदौर के गंजी कंपाउंड स्थित उस मकान के नजदीक ही है, जिसे तोड़ने को लेकर निगम की टीम 26 जून को पहुंची थी, लेकिन स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गी के विरोध के बाद कार्रवाई को रोकना पड़ गया था.

Advertisement
X
मकान का छज्जा गिरा (Photo- Aajtak)
मकान का छज्जा गिरा (Photo- Aajtak)

मध्य प्रदेश के इंदौर में इन दिनों पुरानी और जर्जर इमारतों को तोड़ने को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद के बीच इंदौर के काछी मोहल्ले में एक इमारत का छज्जा गिर जाने से हड़कंप मच गया.

मंगलवार दोपहर अचानक से इंदौर के काछी मोहल्ले में एक इमारत का छज्जा गिर गया. काछी मोहल्ले में बना यह दो मंजिला मकान इंदौर के गंजी कंपाउंड स्थित उस मकान के नजदीक ही है जिसे तोड़ने को लेकर निगम की टीम 26 जून को पहुंची थी, लेकिन स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय के विरोध के बाद कार्रवाई को रोकना पड़ गया था.

मलबे में दबने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, छज्जा गिरने की आवाज सुनकर राहगीर वहां से हट गए. इंदौर में जर्जर इमारतों को तोड़ने पर इन दिनों विवाद चल रहा है. ये इमारत गंजी कंपाउंड की विवादित इमारत से करीब 1 किलोमीटर के दायरे में है.

Advertisement

बता दें कि नगर निगम ने इस बार इंदौर में 26 ऐसी इमारतों की पहचान की है जो बेहद जर्जर स्थिति में है. इनमें से 10 इमारतों को ढहाया भी जा चुका है. 

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement