scorecardresearch
 

MP: 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगी Co-vaxin

मध्य प्रदेश (MP) में तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को को-वैक्सीन (co-vaccine) लगाई जाएगी. सरकार ने तय किया है कि बच्चों के टीकाकरण (Children's vaccinations) के लिए पोर्टल या कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू की जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कोरोना मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान.   (Photo: PTI)
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान. (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री शिवराज ने की कोरोना समीक्षा बैठक
  • कोविन एप पर 1 जनवरी से शुरू किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश (MP) में तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को को-वैक्सीन (co-vaccine) लगाई जाएगी. सरकार ने तय किया है कि बच्चों के टीकाकरण (Children's vaccinations) के लिए पोर्टल या कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू की जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कोरोना मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि बच्चों को सिर्फ कोवैक्सिन का डोज़ दिया जाएगा.

MP में 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन

बैठक में तय किया गया कि 1 जनवरी 2022 से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके बाद 3 जनवरी 2021 से टीकाकरण शुरू होगा. किशोरों को केवल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी.

स्कूल का परिचय पत्र भी होगा मान्य

रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप/कोविन पोर्टल पर आधार के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों में किसी भी एक का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य होगा. ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने पर रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड मिलेगा. वैक्सीनेशन सेंटर पर यह रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड बताना होगा. इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी किशोर पंजीयन करवा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement