scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता को धमकाने के आरोप में बीजेपी विधायक का बेटा गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुदीप पर कांग्रेस नेता सुखराम बामने को धमकाने का आरोप है. पुलिस आज सुदीप को कोर्ट में पेश करेगी.

Advertisement
X
BJP विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप (फोटो- एएनआई)
BJP विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप (फोटो- एएनआई)

मध्य प्रदेश के हरदा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने सुदीप पटेल को कांग्रेस नेता सुखराम बामने को धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया. उसे गुरुवार कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सुदीप ने इस साल अप्रैल में सुखराम बामने को अपशब्द कहते हुए धमकाया था जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर पोस्ट डालने को लेकर सुदीप पटेल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जिस पर पुलिस ने सुदीप पर केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस कई दिनों से सुदीप की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी सुदीप की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

क्या है मामला

कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने फेसबुक अकाउंट पर हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल की पत्नी का नाम मध्य प्रदेश सरकार की कर्जमाफी की लिस्ट में शामिल होने की पोस्ट शेयर की थी जिस पर कमल पटेल के बेटे सुदीप भड़क गए और उनकी सुखराम बामने से फेसबुक पर तीखी बहस हुई थी.

इसके बाद सुदीप ने सुखराम बामने को फोन पर जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी. सुदीप ने इस दौरान सुखराम बामने और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया. सुखराम बामने ने इस बातचीत को रिकॉर्ड लिया था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया था.

Advertisement
Advertisement