scorecardresearch
 

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी का निधन

मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे.

रोहाणी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की सुबह रोहाणी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर रणनीति तैयार कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने घबराहट होने की शिकायत की.

उन्हें सुबह लगभग 11.30 बजे जबलपुर अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

रोहाणी कैंट विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार चुनाव जीत चुके थे. इस बार भी बीजेपी ने 31 अक्टूबर को जारी 147 उम्मीदवारों की सूची में कैंट क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था.

उनका जन्म 30 जून 1946 को हुआ था. उनके परिवार में दो पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं. रोहाणी वर्ष 1998 में पहली बार मध्य प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष बने तथा वर्ष 2003 से लगातार दो बार अध्यक्ष चुने गये.

Advertisement
Advertisement