scorecardresearch
 

यूपी के पूर्व मंत्री राजा राम पांडे का सदमे से निधन, टला अखिलेश सरकार का कैबिनेट विस्तार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से तीन बार विधायक चुने जा चुके राजा राम पांडे का गुरुवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राजा राम की मौत के बाद यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार टाल दिया गया है.

Advertisement
X
राजा राम पांडे
राजा राम पांडे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से तीन बार विधायक चुने जा चुके राजा राम पांडे का गुरुवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राजा राम की मौत के बाद यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार टाल दिया गया है.

अखिलेश सरकार में खादी और ग्रामोद्योग विकास मंत्री के पद से राजा राम पांडे को इसी साल 15 अप्रैल को बर्खास्त कर दिया गया था. 58 वर्षीय मंत्री जी ने एक महिला आईएएस अधिकारी की खूबसूरती को लेकर विवादास्पद टिप्पणी दे दी थी और इसके अलावा अपने बयान में हेमा मालिनी के गालों का भी जिक्र कर दिया था. जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था.

खबरों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से राजा राम पांडे बेहद तनाव में थे. राजा राम की मौत के बाद यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार टाल दिया गया है. शुक्रवार को अखिलेश यादव अपने मंत्रिमंडल का चौथी बार विस्तार करने जा रहे थे. लेकिन सूत्रों से राजा राम पांडे को ये जानकारी मिल चुकी थी कि इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें जगह नहीं दी जा रही है, इससे राजा राम पांडे बहुत मायूस हो गए थे.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा राम पांडे को पता चल चुका था कि वो कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाएंगे. इसी वजह से राजा राम पांडे सदमे में थे. इसी सदमे की वजह से उन्हें गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ा. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

राजा राम पांडे के विवादास्पद बयान...
12 अप्रैल 2013 को राजा राम पांडे ने प्रतापगढ़ में कहा था, 'बेला की सड़कें हेमा मालिनी के गाल की तरह चमकेंगी अभी तो इसकी फेशियल हो रही है.' इस बयान को लेकर खासा बवाल मचा था. ऐसा नहीं था कि राजा राम पांडे के किसी बयान पर पहली बार विवाद खड़ा हुआ हो.

इससे पहले वो प्रभारी मंत्री के रूप में एक समारोह के दौरान सुलतानपुर जिले की जिलाधिकारी की भी खूबसूरती की तारीफ कर चुके थे. राजा राम पांडे ने तब कहा था, 'यह मेरा सौभाग्य है कि मैं दूसरी बार इस जिले का प्रभारी मंत्री बना हूं. मुझे यहां हर बार किसी खूबसूरत डीएम के साथ काम करने का मौका मिला है. जब मैंने जिले की पूर्व डीएम कामिनी चौहान रतन को देखा, तो लगा कि उनसे खूबसूरत महिला हो ही नहीं सकती है. लेकिन यह नई डीएम (धनलक्ष्मी) तो उनसे भी खूबसूरत हैं. इनके बात करने का लहजा भी बेहतर है.'

Advertisement
Advertisement