मध्य प्रदेश की हुजूर विधानसभा सीट राजधानी भोपाल के अंतर्गत आती है. यह सीट बीजेपी का गढ़ है. हुजूर पहले गोविंदपुरा विधानसभा का हिस्सा थी. बीजेपी के रामेश्वर शर्मा यहां के विधायक हैं.
हुजूर विधानसभा सीट भोपाल का सबसे बिखरा हुआ इलाका है. शहर का हर बाहरी क्षेत्र इस विधानसभा में आता है. विधानसभा क्षेत्र मुख्य रूप से तीन हिस्सों में बंटा हुआ है जिस वजह से तीनों इलाकों की समस्याएं अलग अलग हैं.
2013 के चुनाव में रामेश्वर शर्मा ने 59 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. कांग्रेस के राजेंद्र मंडलोई को 49390 वोट मिले थे तो वहीं रामेश्वर शर्मा को 108994 वोट मिले थे.
2008 के चुनाव में बीजेपी के जितेंद्र डागा ने कांग्रेस के भगवान दास साबनानी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. इस चुनाव में जितेंद्र डागा को 40241 वोट मिले थे तो वहीं भगवान दास साबनानी को 23261 वोट मिले थे.
2013 में क्या थे राज्य के चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.