आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के जबलपुर-भोपाल खंड को चार लेन का किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके निर्माण पर 2686.91 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास आदि की लागत 200.95 करोड़ रूपये भी शामिल है.
सड़क की कुल लंबाई 294.21 किलो मीटर होगी. इस परियोजना से मध्यप्रदेश में इंफ्रा,ट्रक्चर विकास को गति मिलेगी साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबलपुर और भोपाल के बीच यातायात के भारी दवाब को कम करने के साथ-साथ इससे आवागमन में लगने वाले समय और लागत की भी बचत होगी. सरकार ने कही है कि इससे स्थानीय श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन की क्षमता में भी वृद्धि होगी.