इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश का हाल देखें तो नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के दम पर बीजेपी सूबे में जोरदार प्रदर्शन करती दिख रही है.
सीटों के लिहाज से बीजेपी को कुल 29 में 23-27 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस 3-5 सीट जीतने में कामयाब होगी और अन्य के खाते में 1 सीट जाने की संभावना है.
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी के खाते में सबसे ज्यादा 50 फीसदी वोट जाएंगे. वहीं कांग्रेस को 35 फीसद वोट से संतोष करना पड़ेगा. वहीं, अन्य को 15 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
वोट शेयर
पार्टी 2009 2014 बदलाव
कांग्रेस 44.7 35 -9.7
बीजेपी 44.5 50 5.5
अन्य 10.8 15 4.2
सीटों का अनुमान
पार्टी 2009 2014
कांग्रेस 12 3-5
बीजेपी 16 23-27
अन्य 1 1