scorecardresearch
 

हाथ धुलाई में मध्यप्रदेश का कीर्तिमान गिनीज बुक में हुआ दर्ज

मध्यप्रदेश में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बने विश्व कीर्तिमान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की मान्यता मिल गई है. गिनीज बुक की अधिकृत वेबसाइट पर मध्यप्रदेश में रचे गए इस विश्व कीर्तिमान की जानकारी दर्ज है.

Advertisement
X
15 अक्टूबर 2014 को मध्यप्रदेश में मनाया गया था ' हाथ धुलाई दिवस'
15 अक्टूबर 2014 को मध्यप्रदेश में मनाया गया था ' हाथ धुलाई दिवस'

मध्यप्रदेश में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बने विश्व कीर्तिमान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की मान्यता मिल गई है. गिनीज बुक की अधिकृत वेबसाइट पर मध्यप्रदेश में रचे गए इस विश्व कीर्तिमान की जानकारी दर्ज है.

मध्यप्रदेश सरकार ने इस बाबत बयान जारी किया. बयान के मुताबिक, मध्यप्रदेश को 15 अक्तूबर 2015 में हाथ धुलाई का विश्व कीर्तिमान रचने के लिए शीघ्र ही प्रमाणपत्र सौंपा जायेगा. गिनीज बुक के मुताबिक, विश्व हाथ धुलाई दिवस पर मध्यप्रदेश में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी 51 जिलों में 13 हजार 196 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हाथ धुलाई कार्यक्रम में एक ही समय में एक साथ 12 लाख 76 हजार 425 विद्यार्थियों ने भागीदारी कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था.

इससे पहले हाथ धुलाई का विश्व रिकॉर्ड अर्जेन्टीना, पेरू और मेक्सिको के नाम पर दर्ज था. इन तीन देशों में गत 14 अक्टूबर 2011 को अलग-अलग स्थानों पर एक साथ 7 लाख 40 हजार 870 लोगों ने हाथ धोकर विश्व कीर्तिमान बनाया था.

मध्यप्रदेश ने इस कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए 15 अक्टूबर 2014 को एक साथ हाथ धुलाई का नया विश्व कीर्तिमान रचा. 15 अक्टूबर 2014 को प्रदेश की सभी शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला और आंगनबाड़ी में साबुन से हाथ धुलाई का कार्यक्रम हुआ था.

Advertisement

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सत्यापन के लिये विशेष रूप से चयनित प्रदेश के 19 हजार 735 स्कूल में वीडियो कैमरों तथा मोबाइल फोन कैमरों द्वारा वीडियोग्राफी की गई थी. गिनीज बुक द्वारा प्रमाणित विवरण के आधार पर ही विश्व हाथ धुलाई के नए विश्व कीर्तिमान को मान्यता दी गई है.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement