कोयबंतूर में रहने वाले विदेशी भाषाओं के एक शिक्षक पी अरविंद सबसे लंबे नंबर सिक्वेंस को याद कर और उन्हें सुनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं.
अपनी मेडुसा एकेडमी ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेज में छात्रों को फ्रेंच, इटालियन और स्पैनिश पढ़ाने वाले 36 साल के पी. अरविंद ने हाल ही में एक कार्यक्रम में 12 मिनट 24.47 सेकंड में 270 डिजिट जुबानी सुनाए.
हैदराबाद के जयसिम्हा रविराला ने महज एक मिनट में 264 डिजिट यादकर और इसे 10 मिनट में जुबानी सुनाकर रिकॉर्ड कायम किया था. अरविंद ने बताया कि, मेरा मकसद एक मिनट में 270 डिजिट याद कर और जुबानी सुनाकर जयसिम्हा के रिकॉर्ड को तोड़ना है. मेरे प्रयास की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली गई और उसे गिनीज बुक को भेजा जाएगा.
-इनपुट भाषा