scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: 10वीं के मॉडल टेस्ट पेपर में गांधी जी को बताया कुबुद्धि

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के एक विभाग ने महात्मा गांधी को कुबुद्धि बता दिया है.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश में गांधी जी के नाम पर विवाद (फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश में गांधी जी के नाम पर विवाद (फाइल फोटो)

  • मॉडल टेस्ट पेपर में गांधी जी को बताया कुबुद्धि
  • सफाई में कहा कि गैंबलिंग की जगह प्रिंट हुआ गांधी जी
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के एक विभाग ने महात्मा गांधी को 'कुबुद्धि' बता दिया है. हालांकि भले ही ये एक चूक है लेकिन इसपर अब विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस साल 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए जो मॉडल टेस्ट पेपर छपवाया उसमे उन्होंने एक बड़ी गलती की है.

इस मॉडल टेस्ट पेपर में एक सवाल पूछा गया है कि 'सुबुद्धि और कुबुद्धि की विशेषताएं क्या थीं. इसके जवाब में जो लिखा गया है उसपर ही विवाद खड़ा हो गया है. इस सवाल के जवाब में लिखा गया है 'सुबुद्धि एक ईमानदार व्यक्ति था और अच्छी जिंदगी जीता था.

Advertisement

इसके आगे लिखा है कि कुबुद्धि में कई ऐब थे और वो शराबी और गांधीजी जैसा जीवन जीता था. गांधी जी के बारे में ऐसी बातें लिखने की जब जानकारी सार्वजनिक हुई तो हड़कम्प मच गया. बाद में साफ किया गया कि जवाब में 'गैंबलिंग' की जगह 'गांधीजी' प्रिंट हो गया जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया.

model-paper_120119090835.jpgमॉडल पेपर में गलत छपा गांधी जी का नाम

वहीं मामला सामने आने के बाद स्कूली शिक्षा मंत्री से जब 'आजतक' ने बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि 'कक्षा 10 वी के मॉडल टेस्ट पेपर में प्रिंटिंग की गलती हुई है. हम इसकी जांच करवाएंगे और दोषी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. गाँधीजी इस देश के ना केवल राष्ट्रपिता हैं बल्कि हम सबके आदर्श हैं. उनके बारे में ऐसी बातें गलती से लिखना भी अपराध से कम नहीं है.

Advertisement
Advertisement