scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के सतना में मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतरे

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सतना सीमेंट वर्क्स की सायडिंग लाइन के पास हुआ. हादसे की वजह से करीब 150 मीटर पटरी उखड़ गई. इसके साथ ही झटके से मेन लाइन के स्लीपर भी उखड़ गए.

Advertisement
X
ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है
ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है

मध्य प्रदेश के सतना में शुक्रवार को मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसकी वजह से रेलवे यातायात प्रभावित हो गया. जानकारी के मुताबिक, मुंबई-हावड़ा लाइन और सतना-रीवा लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया. फिलहाल रेलवे के अध‍िकारी मौके पर मौजूद हैं और ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है.  

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सतना सीमेंट वर्क्स की सायडिंग लाइन के पास हुआ. हादसे की वजह से करीब 150 मीटर पटरी उखड़ गई. इसके साथ ही झटके से मेन लाइन के स्लीपर भी उखड़ गए. जिसकी वजह से इस लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया. इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे के अध‍िकारी पहुंचे और पटरियों को ठीक कराने में जुट गए. हालांकि, पटरियों को ज्यादा नुकसान हुआ है इसलिए इस रूट पर रेल यातायात के फिर से चालू होने में वक्त लग सकता है.

Advertisement
Advertisement