ग्लेशियर बेशक उत्तराखंड में टूटा हो लेकिन, इसका असर झारखंड तक हुआ है. राज्य से14 मजदूर लापता है. यहां के लोहरदगा जिले के गांव से 9 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. उनके परिजनों को अभी तक ये पता नहीं पता की वो कहां और कैसे हैं. परिवार वालें बेसब्री से इन सभी का इंतजार कर रहे हैं. ये सभी युवक चमोली में एनटीपीसी के बांध निर्माण में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. उत्तराखंड के प्रशासन से इन लोगों को खोजने के लिए कोई मदद नहीं मिली. यहां के श्रम आयुक्त ने भी इनकी खोज के लिए पत्र लिखा है. देखें वीडियो.