डायन बिसाही कुप्रथा पर विश्वास ने झारखंड के करौंदाजोर के तुकुटोली की 19 महिलाओं को सलाखों के पीछे जीवन भर के लिए पहुंचा दिया है. इन 19 महिलाओं को शक था कि दो महिलाओं के डायन बिसाही प्रैक्टिस करने के कारण गांव के एक युवक जो बीमार था उसकी मौत हो गई. लिहाजा पंचायत का आयोजन कर उन्होंने भरी पंचायत में लाठी डंडों से मारकर शक के दायरे में आई दोनो महिलाओं को मार डाला. अदालत ने इन 19 महिलाओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है. क्या है पूरा मामला, देखें ये वीडियो.