झारखंड में जेएमएम ने फिर से सत्ता में वापसी की है. हेमंत और कल्पना सोरेन के नेतृत्व ने विपक्षी गठबंधन की सफलता सुनिश्चित की है. आदिवासी अधिकारों की सियासत करने वाले हेमंत सोरेन ने आदिवासी बहुल क्षेत्र में अपनी गहरी पहचान बनाई है. इस चुनाव में, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी अद्वितीय योगदान दिया और पूरे प्रचार की जिम्मेदारी को संभाला. उनकी इस जीत में कल्पना का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा.