देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. एक तरफ जहां देश में औसतन 3000 कोविड केस आ रहे हैं वहीं झारखंड भी जीरो से 41 केस पर पहुंच गया है. क्या ये कोरोना की नई लहर है? सरकार ने इसके लिए क्या तैयारी की है? देखें रिपोर्ट.