scorecardresearch
 
Advertisement

Miss Jharkhand ने ज‍िस डंप‍िंग यार्ड में क‍िया कैटवॉक, वहां के क्या हैं हालात, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Miss Jharkhand ने ज‍िस डंप‍िंग यार्ड में क‍िया कैटवॉक, वहां के क्या हैं हालात, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

रांची के झिरी में कचरा डंपिंग यार्ड से हो रही परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए मिस झारखंड रह चुकी मॉडल सुरभि ने कचरे पर कैटवॉक किया था. दरअसल, राजधानी रांची का कचरा झिरी में फेंका जाता है. झिरी में कचरे का पहाड़ बन गया है. रांची के रिंग रोड से गुजरते वक्त जब झिरी आता है, तो कचरे का बदबू लोगों को झेलना पड़ता है. कार व अन्‍य वाहनों में मौजूद लोग बदबू से बचने के लिए शीशा बंद कर लेते हैं. लेकिन अब वहां के क्या हैं हालात. देखें आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement