रांची में 5 जनवरी 2026 को कांग्रेस ने MGNREGA का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन करने के खिलाफ राजभवन तक मार्च निकाला. इस प्रदर्शन का नेतृत्व AICC सचिव श्रीवेल्ला प्रसाद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया. राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि RSS ने महात्मा गांधी की हत्या कराई और अब BJP उनके विचारों की हत्या कर रही है.