scorecardresearch
 
Advertisement

'ज‍िनकी सेट‍िंग होनी थी, हो चुकी'; JPSC एग्जाम पर कैंड‍िडेट्स ने उठाए सवाल

'ज‍िनकी सेट‍िंग होनी थी, हो चुकी'; JPSC एग्जाम पर कैंड‍िडेट्स ने उठाए सवाल

झारखंड में 7वीं से 10वीं के JPC एग्जाम का विवाद थम नहीं रहा है. छात्रों की मांग है कि इस एग्जाम को रद्द किया जाए. छात्र सवाल उठा रहे हैं कि उनके साथ 33 लोग जो सीक्वेंस में बैठे थे उनका रिजल्ट कैसे आ सकता है. झारखंड के अलग अलग जिलों से छात्र एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आजतक से बातचीत में छात्रों ने बताया कि हम 33 दिनों से ये आंदोलन कर रहे हैं. ना ही शिक्षा मंत्रालय हमें सुन रहा है ना ही राज्य सरकार. छात्रों ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन को आड़े हाथ लिया और कहा कि मैं हेमंत सोरेन और JPC दोनों से पूछता हूं कि आप हमें रोजगार कब दिजीयेगा अन्यथा हमें सुसाइड करना पड़ेगा. या तो राज्यपाल या राष्ट्रपति को हमें पत्र लिखना पड़ेगा. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement