झारखंड़ जब अलग हुआ तो यहां रह रहे युवाओं की उम्मीदें बढ़ी कि JPSC का गठन हुआ है तो वो भी अधिकारी बनेंगे और नौकरियां मिलेंगी. राज्य गठन के 21 साल हो गए हैं. लेकिन, अभी तक 6 JPSC हुए हैं. और अब जिसे लेकर 6th JPSC को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. झारखंड हाई कोर्ट ने 6th JPSC के रिजल्ट को रद्द करने को कहा है. और अब 6th JPSC के सफल और असफल अभ्यर्थी हाई कोर्ट के एक फैसले के बाद आमने-सामने आ गए हैं. सफल और असफल अभ्यर्थी आमने-सामने क्यों हैं, देखें इस वीडियो में. देखिए आज तक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.