झारखंड के जमशेदपुर में दो आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार से लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला के साथ बलात्कार किया गया और भारी पत्थर के वार से उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने बताया कि 44 साल की इस महिला का शव शहर के दोमुहानी क्षेत्र से बरामद हुआ. एक अन्य घटना में छह बच्चों की मां 40 साल की एक महिला मजदूर के साथ बलात्कार किया गया. इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. उसका शव बामनाडीह इलाके में झाड़ियों से बरामद हुआ.