झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया गया. राज्य के पहले मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी ने जहां अपना 63वां जन्मदिन दिव्यांग (दृष्टिहीन) बच्चों के साथ मनाया तो वहीं राज्य के तीन बार सीएम रहे राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का जन्मदिन सरकार के महकमे के साथ मना.
इस मौके पर शिबू सोरेन के पुत्र और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष रूप से मौजूद थे. जन्मदिन के दिन ही शिबू सोरेन ने यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया कि हेमंत सोरेन की सरकार उतना अच्छा काम नहीं कर रही है. शिबू सोरेन के जन्मदिन के मौके पर 77 पौंड का केक काटकर खुशियां मनायी गईं और शिबू सोरेन के दीर्घायु होने की काम भी की गई.
हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन के घर जाकर जन्मदिन की बधाई भी दी. उन्होंने इस मौके पर कहा कि झारखंड निर्माता शिबू सोरेन प्रेरणाश्रोत हैं और जब तक देश दुनिया रहेगी शिबू सोरेन की जयंती मनती रहेगी. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने अपने पिता की लंबी उम्र की भी कामना की.
वहीं अपना 77वां जन्मदिन मना रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सुप्रीमो शिबू सोरेन ने अपने मुख्यमंत्री पुत्र की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिये. शिबू सोरेन से जब ये पूछा गया कि हेमंत सोरेन को क्या सुझाव देंगे और वो कैसा काम कर रहे हैं? तो शिबू सोरेन का जवाब था कि वो (मौजूदा सरकार) उतना अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, जितना काम करना चाहिए. लेकिन हेमंत सोरेन अच्छा काम करेंगे. साथ ही शिबू सोरेन ने यह भी कहा कि झारखंड अमीर राज्य है और धन संपदा की कोई कमी नहीं है.
देखें: आजतक LIVE TV
दूसरी तरफ बिना तामझाम के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने केक काटकर बच्चों को खिलाया. साथ ही उन्हें कंबल वितरित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच आकर अच्छा लगता है. क्यूोंकि वो संसार को देख नहीं सकते, वो सिर्फ सुन ही सकते है.
बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि जनता को जो वायदा किया था, उसे वो पूरा नहीं कर पाये, जनता के सामने सार्वजनिक रूप से हेमंत को माफ़ी मांगनी चाहिए.