scorecardresearch
 

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सभी विधायकों की सैलरी बढ़ी, कैबिनेट ने दी मंजूरी

झारखंड के मुख्यमंत्री की सैलरी और पारिश्रमिक में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वहीं विधायकों के वेतन में अब 50 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. सीएम की सैलरी बिना भत्ते 80,000 रुपए है. लेकिन अब कैबिनेट ने 20,000 यानी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (PTI)
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (PTI)

विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विपक्ष के नेता, व्हिप, सत्ता पक्ष और विपक्ष के व्हिप के सहित सभी विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

किसकी कितनी सैलरी बढ़ी?

झारखंड के मुख्यमंत्री की सैलरी और पारिश्रमिक में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वहीं विधायकों के वेतन में अब 50 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. सीएम की सैलरी बिना भत्ते 80,000 रुपए है. लेकिन अब कैबिनेट ने 20,000 यानी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.

झारखंड में विधायकों के वेतन में 20,000 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 50 प्रतिशत की हाइक के बाद अब यह 40,000 रुपए से बढ़कर 60,000 रुपए हो जाएगी. झारखंड चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है. इस साल के अंत तक झारखंड के विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों में जनता यह तय करेगी कि अगले पांच साल किसके हाथ सरकार की कमान रहेगी. 

चुनावी मोड में चंपई सोरेन सरकार

चुनाव करीब आते ही सूबे की चंपई सोरेन सरकार चुनावी मोड में आती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कुछ दिनों पहले सूबे में मुफ्त बिजली का दायरा 125 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट करने का ऐलान किया था. चंपई सोरेन ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि गलत बिल माफ किए जाएं. 

Advertisement

उन्होंने किसानों के दो लाख रुपए तक का लोन माफ करने का ऐलान करते हुए कहा कि 25 साल से अधिक और 50 साल से कम उम्र की महिलाओं को सरकार आर्थिक सहयोग करेगी. सीएम चंपई सोरेन ने ये ऐलान जमशेदपुर के मानगो स्थित गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में किए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement