राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत फिलहाल स्थिर है. जेल आईजी बिरेंद्र भूषण ने रिम्स प्रबंधन को लालू यादव के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए 24 घंटे एक या दो डॉक्टर की नियुक्ति का आदेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि इमरजेंसी की हालत में यह डॉक्टर सही दवा, सही समय पर लालू यादव को मुहैया करा सकेंगे.
इस बीच, राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती रांची पहुंची हैं. इसके बाद आरजेडी विधायक भोला प्रसाद ने भी रिम्स पहुंचकर लालू प्रसाद यादव से मिलकर उनका हाल चाल जाना. देर शाम बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेज प्रताप, तेजस्वी यादव भी अपने पिता लालू प्रसाद यादव का हाल चाल जानने रांची रिम्स पहुंचे.लालू यादव की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
लालू यादव से मुलाकात के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि उनका बेहतर उपचार हो. लेकिन सभी जांच रिपोर्ट्स आने के बाद यह चिकित्सकों को तय करना है कि यहां क्या उपचार उपलब्ध कराया जा सकता है. उन्होंने लालू यादव की हालत को गंभीर बताया और कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे.
बहरहाल, जेल आईजी ने बताया कि गुरुवार की शाम जब उन्हें सूचना मिली कि लालू यादव की तबीयत खराब है तो उन्होंने स्वयं लालू यादव से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. जेल आईजी ने 'आजतक' को बताया कि लालू यादव से एम्स दिल्ली जाने के लिए पूछा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि यहां सही दिशा में इलाज चल रही है और दवा लेने के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं. जेल आईजी तीन घंटे तक लालू यादव के साथ थे.
देखें: आजतक LIVE TV
जेल आईजी बिरेंद्र भूषण ने यह भी बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद बंदियों के अटेंडेंट के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) बनाया गया है. उस SOP को गृह विभाग भेजा गया है, मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. दरअसल, रिम्स में लालू यादव को दो अटेंडेंट मुहैया कराए गए थे. हाईकोर्ट ने पूछा था कि बंदी को अटेंडेड मुहैया कराने के लिए क्या मापदंड और प्रक्रिया है, इसको लेकर झारखंड में कोई मापदंड पहले नहीं बनाया गया था.
ये भी पढ़ें